Uncategorized

दीपावली से पहले स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने और कारीगरों के श्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से कलेक्टर कोरिया ने बैकुंठपुर में सड़क किनारे लगे बाजार से मिट्टी के दीये खरीदे।

कारीगरों की मेहनत और हुनर को सम्मान

कोरिया, छत्तीसगढ़

दीपावली से पहले स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने और कारीगरों के श्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से आज जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बैकुंठपुर में सड़क किनारे लगे बाजार से मिट्टी के दीये खरीदे। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी भी मौजूद थे

 

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने दीये बेचने वाले कुम्हारों से बातचीत की और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया कि दीपावली के इस पर्व पर स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये ही खरीदें। उन्होंने कहा कि इन कारीगरों की मेहनत और हुनर के सम्मान के साथ-साथ यह प्रयास उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश भी लाएगा। इस पहल के जरिए कलेक्टर ने न केवल स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित किया, बल्कि दीपावली के अवसर पर स्थानीय उत्पादों का समर्थन करने का भी संदेश दिया

Related Articles

Back to top button